हापुड़, मई 31 -- हापुड़ संवाददाता। मथुरा जनपद के गांव रान्हेरा निवासी व्यक्ति से व्हाट्सएप कॉल व मैसेज कर एक व्यक्ति ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांग ली। रंगदारी न देने पर आरोपी ने पीड़ित व उनके मालिक को मौत के घाट उतारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मथुरा जनपद निवासी मुकेश कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 29 मई की रात लगभग डेढ़ बजे वह अपने कंपनी के काम से जिला हापुड़ से होते हुए मथुरा लौट रहे थे। इसी बीच उनके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल व मैसेज आया था। कॉल व मैसेज करने वाले व्यक्ति ने पीड़ित व उनके मालिक को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद फोन कट गया था। कुछ देर बाद व्यक्ति ने उसी नंबर से उनके व्हाट्सएप पर मैसेज किया था। मैसेज के माध्यम से ...