गोरखपुर, अप्रैल 29 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चौरीचौरा के वार्ड संख्या तीन रविदास नगर निवासिनी सानिया (21) पुत्री नसरुद्दीन ने तीन तलाक पर खुदकुशी कर ली। आरोपी है कि पति ने फोन पर तीन तलाक दिया था। इससे आहत पत्नी ने सोमवार की रात में 9 बजे घर में दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरीचौरा पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे एम्स रेफर कर दिया। एम्स पहुंचते ही डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची एम्स पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं चौरीचौरा पुलिस भी घटना की जांच में जुट गई है। दो वर्ष पूर्व बीते 7 अगस्त 2023 को सानिया की शादी मुम्बई में रहने वाले सलाउद्दीन से हुई थी। उसका पति और पूरा परिवार मुंबई में रहता है। मायके वालों का आरोप है कि आए दिन दोनों के बीच...