रामपुर, जून 12 -- क्षेत्र में तेंदुए की लगातार बढ़ रही सक्रियता से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है लेकिन वन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग केवल मोबाइल पर तेंदुए की लोकेशन का पता लगाने में जुटा है जबकि मौके पर न तो पिंजरा लगाया गया और न ही गश्त बढ़ाई गई है। क्षेत्र के गांव बब्बरपुरी और रहमतगंज समेत कई गांवों में बीते एक सप्ताह से तेंदुआ खुलेआम घूम रहा है। वह एक पालतू कुत्ते और एक निराश्रित गोवंश को अपना शिकार बना चुका है। बावजूद इसके वन विभाग ने अब तक कोई सक्रिय कदम नहीं उठाया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारी केवल फोन पर लोकेशन ट्रेस करने और पूछताछ तक सीमित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए की पुष्टि हो चुकी है फिर भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच रही। न तो पिंज...