ग्वालियर, नवम्बर 30 -- मध्य प्रदेश में तीन तलाक से जुड़ा चौंकाने वाला एक मामला सामने आया है। एक आदमी अपनी पहली पत्नी को फोन पर तीन तलाक देकर दूसरी शादी कर रहा था। इसी बीच पहली पत्नी को इसकी भनक लग गई। वह विवाह समारोह में पहुंची और हंगामा करने लगी। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही दूल्हा मौके से फरार हो गया। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बहोड़ापुर स्थित मयूर गार्डन मैरिज हॉल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विवाह समारोह में दूल्हा बने युवक की पहली पत्नी अचानक पहुंच गई। महिला ने मंच पर चढ़कर पति को खींच लिया और जमकर हंगामा किया। बताया गया कि आरोपी पति ने पत्नी को फोन पर तीन बार तलाक कहकर खुद को अलग घोषित कर दिया था और अब दूसरी शादी कर रहा था। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही दूल्हा जीशान मिर...