गोरखपुर, जून 28 -- पीपीगंज। कैंपियरगंज क्षेत्र के भगवानपुर गांव के युवक वैभव पांडेय से मारपीट का मामला सामने आया। आरोप है कि एक युवक किसी को फोन पर गाली दे रहा था। मना करने पर युवक ने उससे मारपीट की। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पिता अवधेश ने पुलिस को बताया कि मेरा बेटा वैभव पांडेय शुक्रवार की रात में 9 बजे गोरखपुर से वापस कैंपियरगंज आ रहा था। जंगल कौड़िया जीरो प्वॉइंट पर रुक कर चाय पीने लगा। उसी समय बगल में खड़ा युवक मोबाइल पर तेज आवाज में किसी को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा था। पुत्र ने कहा कि भैया इस तरह फोन पर किसी को गाली नहीं देना चाहिए, इसी बात पर मनबढ़ ने उसकी पिटाई कर मुंह फोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...