लखनऊ, अक्टूबर 6 -- इंदिरानगर में रहने वाले 72 वर्षीय वृद्ध कुंवर बहादुर प्रसाद को साइबर जालसाजों ने फोन किया। उन्हें केवाईसी अपडेट कराने का झांसा दिया। इसके बाद इंडसइंड बैंक की एफडी तोड़कर आठ लाख रुपये उड़ा दिए। घटना के समय पीड़ित वृद्ध जयपुर में अपने बेटे के पास थे। उन्होंने वहां करनी विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की विवेचना गाजीपुर ट्रांसफर हो गई है। कुंवर बहादुर प्रसाद इंदिरानगर एक ब्लाक में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह बीते दिनों वह जयपुर में अपने पुत्र अमित श्रीवास्तव के यहां थे। 25 सितंबर को जालसाजों ने उन्हें फोन किया। केवाईसी अपडेट कराने का झांसा दिया। बैंक जाकर केवाईसी कराने की बात कही। कुछ देर में उनके मोबाइल पर ओटीपी आना शुरू हो गया। इस पर उन्होंने लखनऊ के महानगर स्थित इंडसईंड बैंक में बात कर अपने खाते के बारे मे...