मेरठ, अगस्त 17 -- थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने दोस्त से फोन पर हुई कहासुनी होने के बाद बाहरी युवकों को बुलाकर दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़ित की कार बरामद की है। पल्लवपुरम थानाक्षेत्र में दुल्हैड़ा चौहान गांव निवासी वंश चौहान पुत्र सुनील चौहान ने बताया कि 13 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे उसके बड़े भाई राजा चौहान के मोबाइल पर उसके दोस्त सावन जाट ने काल की। सावन ने राजा को बुलाया। राजा अपनी कार लेकर कंकरखेड़ा की साधुनगर कालोनी में उससे मिलने पहुंच गया। देर रात करीब एक बजे बातचीत के दौरान कहासुनी हो गई। आरोप है कि राजा ने विरोध किया तो सावन ने साथियों संग मिलकर लाठी-डंडों से जानलेवा कर दिया, जिसमें वह लहुलूहान हो गया। आरोपियों से बचने के लिए राजा अपनी कार छोड़कर भाग निकला। घायल को अस्पताल में भर...