हिन्दुस्तान संवाददाता, अक्टूबर 31 -- यूपी के आगरा में खंदौली के एक आलू किसान को एक लाख रुपये का चूना लग गया। व्हाट्स एप पर अनजान नंबर से शादी का कार्ड आया था। एपीके फाइल थी। किसान ने उसे डाउनलोड कर लिया। मोबाइल हैक हो गया। खाते से एक लाख रुपये निकल गए। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत की है। गांव खेड़िया निवासी चौधरी दिगंबर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह आलू उत्पादक किसान हैं। 20 अक्तूबर को रालोद नेता संजय फौजदार का मोबाइल पहले साइबर अपराधियों ने हैक किया। उस नंबर से उन्हें व्हाट्स एप पर शादी का कार्ड भेजा। लिंक ओपन करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया। 22 अक्तूबर को अज्ञात महिला का फोन आया। यह भी पढ़ें- राष्ट्र की अखंडता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, रन फॉर यूनिटी के आगाज पर योगी बोले महिला ने खाते से रकम उड़ाने का आरोप लगाया। मुकदमा लिखाने की धमकी दी...