सिद्धार्थ, नवम्बर 27 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। डुमरियागंज‌ कस्बे के वार्ड नंबर 15 गांधी नगर के निवासी स्कूल संचालक परमजीत सिंह पुत्र मस्तान सिंह ने 18 नवंबर को पुलिस से शिकायत की थी कि श्री गुरुनानक एकेडमी स्कूल के सामने खड़े होने से मना करने पर मेरे मोहल्ले के बलराम यादव दो नंबरों से फोन पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि विद्यालय संचालक के तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...