शहडोल, जनवरी 23 -- मध्य प्रदेश के शहडोल से ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल द्वारा खुदको गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार-शुक्रवार के दरमियानी रात की है। देर रात जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुदको खत्म कर लिया। मृतक की पहचान शिशिर सिंह राजपूत के रूप में हुई है।फोन जमीन पर पटका और मार ली गोली जानकारी में सामने आ रहा है कि घटना के ठीक पहले जवान फोन पर किसी से बात कर रहा था। उसका व्यवहार चकित करने वाला था। उसने बातचीत के दौरान अपना फोन जमीन पर फेंक दिया था। इसके बाद खुदको अपनी सर्विस राइफल से खत्म कर लिया। गोली चलने की आवाज से सनसनी फैल गई और साथी जवान मौके पर पहुंचे तो शिशर खून से लथपथ थे। पुलिस को उनका टूटा हुआ मोबाइल और सर्विस राइफल मिली। यह भी पढ़ें- यहां क्यों खड़े हो? 1 सवाल से भड़का तराना, बसें तोड़ीं, थाने का घ...