उन्नाव, नवम्बर 4 -- उन्नाव। पूर्णिमा स्नान की तैयारियों के लिए बीडीओ ने सचिव को बक्सर घाट बुलाया। सचिव न तो घाट पहुंचे, न बीडीओ का फोन रिसीव किया। इस खफा बीडीओ ने निलंबन की संस्तुति का पत्र सीडीओ को भेजा। बीडीओ सुमेरपुर पंकज गौतम के मुताबिक, पांच नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार है। उस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बक्सर में गंगा नदी स्थित घाटों पर स्नान व पूजा-अर्चना के लिए आएंगे, जिसकी तैयारी के लिए ग्राम विकास अधिकारी आशीष यादव को बुलाया गया था। तीन तारीख को छह बजे तक न तो बक्सर पहुंचे, न ही फोन रिसीव किया। इससे पहले ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी आशीष यादव ने ग्रामसभा नारायणदासखेड़ा व नथईखेड़ा में सात लोगों को जीवित होने के बाद भी मृत दर्शाकर उनकी पेंशन रुकवा दी थी। 19 सितंबर को सीडीओ के निरीक्षण की सूचना के बाद भी उपस्थित नहीं ...