नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- आजकल पर्सनल डेटा, बैंक डिटेल्स, फोटोज और डॉक्युमेंट्स, सबकुछ फोन में ही होता है। ऐसे में अगर फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो सिर्फ डिवाइस ही नहीं, हमारी पर्सनल लाइफ और बैंक अकाउंट तक खतरे में पड़ सकते हैं। इसी चिंता के चलते Google ने Android यूजर्स के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर लॉन्च किया है, जो बहुत काम आने वाला है। नए फीचर के साथ अगर कोई Android फोन तीन दिनों तक पड़ा रहता है और इस्तेमाल नहीं होता, तो वो खुद-ब-खुद रीस्टार्ट और लॉक हो जाएगा। नए फीचर को Google Play Services के वर्जन 25.14 का हिस्सा बनाया गया है और इसे धीरे-धीरे सभी डिवाइसेज पर रोलआउट किया जा रहा है। इस ऑटोमेटिक रीस्टार्ट फीचर का सीधा कनेक्शन Android सिस्टम के 'Before First Unlock' मोड से है। इस मोड का काम फोन को उस स्थिति में लाना है जहां डिवाइस पूरी ...