हरिद्वार, अक्टूबर 9 -- हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने ने रॉकमैन कंपनी के पास से फोन छीनने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बीते मंगलवार को धीरवाली निवासी पुरुषोत्तम पांडे का मोबाइल फोन छीना था। गुरुवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को आईएमसी चौक के पास से दबोच लिया। आरोपियों के पास से छीना हुआ मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान प्रियांशु पुत्र राकेश पाल, निवासी टीन मार्केट रावली महदूद, और दीपांशु पुत्र टीटू, ग्राम खतौली, थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर, यूपी, वर्तमान पता रविदास मंदिर रावली महदूद, सिडकुल के रूप में हुई है। इसकी पुष्टि एसओ नितेश शर्मा ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...