हाथरस, अक्टूबर 1 -- हाथरस। फोन चोरी होने के बाद कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला हेमा निवासी व्यक्ति के खाते से किसी ने यूपीआई से साढ़े सात लाख रुपए पार कर दिए। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला हेमा निवासी पूरन चन्द शर्मा पुत्र मुंशी लाल शर्मा सुबह करीब 7 बजे घर से सब्जी लेने सब्जी मण्डी गए थे। यहां पर उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया। उसी दिन दूसरी सिम भी निकलवा कर नया फोन लेकर उसमें सिम डलवाकर चालू करवा लिया। लेकिन जब वह बैंक गए तो मुझे जानकारी हुई कि मोबाइल नंबर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने यूपीआई फोनपे बनाकर 12 दिन में किसी फ्रॉड ने 7,52,006 रुपए खाते से पार कर दिए। इस बात की जानकारी होने पर पूरनचंद्र के होश उड़ गए और अपनी शिकायत लेकर साइबर थाने पहुंचे।...