नई दिल्ली, मई 2 -- स्मार्टफोन चोरी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और संभव है कि आप भी ऐसे हादसों का शिकार बन रहे हैं। बस-ट्रेन से लेकर मेट्रो तक में कई बार लोगों का फोन जेब से निकल जाता है और चोरी हो जाता है। इस परेशानी से यूजर्स को छुटकारा दिलाने के लिए Google की ओर से खास सुरक्षा फीचर ऑफर किया जा रहा है। इस फीचर के साथ आपका फोन चोरी होते ही उसमें अलार्म बजने लगेगा। खास फीचर का नाम Anti Theft Alarm है और यह लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन वाले स्मार्टफोन्स में दिया जा रहा है। आइए आपको बताएं कि आपके Android फोन में इस फीचर को कैसे ऐक्टिवेट किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- Amazon Sale में बड़ा मौका, Smart TV केवल 5999 रुपये से शुरू; ये रहीं डील्सएंड्रॉयड डिवाइस में ऐसे यूज करें एंटी-थेफ्ट अलार्म - सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग्स में ...