नई दिल्ली, जुलाई 11 -- जयपुर शहर में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां बाइक सवार हाईटेक चोरों ने मोबाइल चोरी कर बैंक अकाउंट से Rs.3.32 लाख की ऑनलाइन चपत लगा दी। इस वारदात ने न सिर्फ पुलिस की चिंता बढ़ा दी है, बल्कि आम लोगों को भी सतर्क कर दिया है कि अब रेड लाइट पर खड़ा होना भी खतरे से खाली नहीं। यह मामला सांगानेर थाना क्षेत्र का है। पीड़ित दुर्गेश कुमार (39), मूल रूप से भीलवाड़ा के हनुमान नगर के रहने वाले हैं और वर्तमान में जयपुर के देवराज नगर, मदरामपुरा में पत्नी के साथ किराए के मकान में रहते हैं। बीते रविवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे वह अपनी बाइक से जगतपुरा से घर की ओर लौट रहे थे। कुम्भा मार्ग पर एक रेड लाइट पर वह रुके थे, तभी दो लड़के बाइक पर आए और उनके पास आकर खड़े हो गए। रेड लाइट पर खड़े-खड़े दुर्गेश को अंदाजा भी नहीं हुआ कि उस...