नोएडा, मई 27 -- दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार चार मोबाइल, तमंचा और कारतूस बरामद नोएडा, संवाददाता। फेज-दो थाना पुलिस की सोमवार देर रात मोबाइल चोरी करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि फेज-दो थाना पुलिस सोमवार रात ककराला पुस्ता के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह नहीं रुके। पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर उन्हें घेर लिया। पुलिस से खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश की टांग...