नोएडा, मई 30 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। बाइक से रेकी करने के बाद घरों समेत अन्य स्थानों से मोबाइल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने सरगना समेत दो आरोपियों को दबोच लिया। बदमाशों के पास से चोरी की बाइक, पांच मोबाइल, तमंचा और कारतूस समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि घरों से मोबाइल चोरी होने के कई मामले सामने आने के बाद गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए एक टीम गठित की गई थी। गुरुवार रात को महर्षि रोड टी प्वाइंट के पास एक बाइक पर सवार होकर दो युवक गुजरे। संदिग्ध लगने पर जब पुलिस टीम ने दोनों को रुकने का इशारा किया तो वे तेजी से भागने लगे। पीछा कर पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया और पूछताछ शुरू की। इस दौरान पता चला कि दोनों युवक शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो रेकी करने के बाद घरों से मोबाइल चु...