नई दिल्ली, जनवरी 26 -- अगर आप रात को सोते वक्त अपना मोबाइल फोन चार्ज पर लगाकर छोड़ देते हैं, तो तुरंत अलर्ट हो जाएं। यह आदत अच्छी नहीं है और सीधे आपकी सुरक्षा से जुड़ा गंभीर जोखिम पैदा कर सकती है। देश और दुनिया में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां रातभर चार्जिंग के दौरान फोन ज्यादा गर्म होने से बड़े हादसे हुए हैं। आपको कुछ बातें जरूर पता होनी चाहिए। चार्जिंग के दौरान फोन से गर्मी निकलती है। वहीं जब मोबाइल को तकिए, गद्दे या कंबल के नीचे रख दिया जाता है, तो यह गर्मी बाहर नहीं निकल पाती। ऐसे हालात में फोन के ओवरहीट होने, बैटरी फटने या आग लगने का खतरा खासतौर से नींद के दौरान, जब किसी को समय रहते भनक तक नहीं लगती, कई गुना बढ़ जाता है। यह भी पढ़ें- अब लैपटॉप की जरूरत खत्म? इस स्मार्टफोन में चलता है Windows 11 और Android दोनोंबैटरी को पहुंचता...