अलीगढ़, जुलाई 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जवां क्षेत्र के व्यक्ति का फोन गुम होने के बाद शातिरों ने साइबर ठगी करते हुए 56 हजार रुपये निकाल लिए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जवां क्षेत्र के छेरत निवासी संजय कुमार के अनुसार 29 जून को शाम सात बजे उनका मोबाइल फोन कहीं गुम हो गया था। इसके बाद उनके फोन पे से 29 व 30 जून को 56 हजार रुपये निकाल लिए। 30 जून को संजय ने सिम को दोबारा निकलवाया, मगर मैसेज न आने के चलते फोन-पे चालू नहीं हुआ। अगले दिन पैसे निकालने के लिए बैंक गए तो पता चला कि पहले से किसी ने रुपये निकाल लिए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...