नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- दिल्ली के वसंत विहार इलाके के एक रैन बसेरे में भयानक आग लग गई, जिसमें 18 साल के अर्जुन और 42 साल के विकास की मौत हो गई। अर्जुन ने सिर्फ दो महीने पहले ही सिनेमा हॉल में काम करके अपनी मेहनत की कमाई से एक स्मार्टफोन खरीदा था। आग लगने पर अर्जुन किसी तरह बाहर निकल आया था, लेकिन अपने नए फोन को बचाने की कोशिश में वह वापस अंदर चला गया और आग की लपटों में फंस गया। उसके पिता सफाई कर्मचारी हैं और वह उनका इकलौता बेटा था जिसे उन्होंने अकेला पाला था। अर्जुन 8 महीने का था जब उसकी मां का देहांत हो गया और उसके पिता ने तबसे उसे अकेले ही पाला, इस उम्मीद में पाला कि यह बेटा किसी दिन बुढ़ापे में उसका सहारा बनेगा। अर्जुन की मौसी संतोषी वह पास के एक पीवीआर सिनेमा हॉल में हाउसकीपिंग स्टाफ के रूप में काम करता था। उसने अभी-अभी दो शिफ्ट पूरी ...