नई दिल्ली, मई 23 -- स्मार्टफोन के बिना अब काम नहीं चलता और ज्यादातर यूजर्स पूरे दिन अपने फोन में लगे रहते हैं। यही वजह है कि हमारी जिंदगी के जरूरी कामों में अब फोन चार्ज करना भी शामिल हो गया है। हालांकि, बहुत से लोग फोन चार्ज करने को लेकर एक सामान्य गलती करते हैं कि वे अपने फोन को हर बार 100 प्रतिशत तक चार्ज करते हैं। यह आदत ना केवल फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचा सकती है, बल्कि उसकी लाइफ भी कम कर सकती है। बैटरी टेक्नोलॉजी, खासकर लिथियम-आयन बैटरियां, इस तरह से डिजाइन की गई हैं कि वे सबसे अच्छी स्थिति में तभी बनी रहती हैं जब चार्जिंग का लेवल 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत के बीच बना रहे। जब हम बैटरी को बार-बार 100 प्रतिशत तक चार्ज करते हैं, तो वह एक्सट्रा प्रेशर झेलती है जिससे उसकी क्षमता और लाइफ धीरे-धीरे घटने लगती है। यह भी पढ़ें- Rs.8000 से कम ...