नई दिल्ली, जुलाई 16 -- एक फोन कॉल और आपके बैंक अकाउंट से पैसे गयाब.इस स्कैम के बारे में आपने कई बार सुना होगा। कई लोग हैं जिनके साथ ये स्कैम हुआ भी होगा। पर क्या आप जानते हैं ये स्कैम होता कैसे है? अगर आप ये समझना चाहते हैं तो हम आपको नेटफ्लिक्स की ऐसी ही एक सीरीज के बारे में बता रहे हैं। ये वेब सीरीज आपको फोन कॉल स्कैम की काली दुनिया में ले जाती है। क्या आप पहचान पाए इस वेब सीरीज का नाम? क्या है वेब सीरीज का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस वेब सीरीज का नाम है जामताड़ा- सबका नंबर आएगा। इस वेब सीरीज के अबतक दो सीजन आ चुके हैं। दोनों ही सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया गया है। इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 7.3 है। सीरीज में हैं कुल 18 एपिसोड्स जामताड़ा झारखंड का एक जिला है जिसे फिशिंग का हब माना जाता है। फोन कॉल करके धोखाधड़ी से बै...