देवघर, जून 3 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना के तीरनगर निवासी शोभा देवी नामक महिला से 56 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। इस मामले में पीड़िता ने सोमवार की शाम साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल किया। कॉल करने वाले ने खुद को किसी बैंक या कंपनी का प्रतिनिधि बताया और एक लिंक भेजा। लिंक के जरिए महिला से व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक खाता संख्या, ओटीपी, डेबिट कार्ड डिटेल्स और अन्य सूचनाएं हासिल कर ली गईं। पीड़िता ने बताया कि जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक किया और जानकारी साझा की, कुछ ही क्षण बाद उसके मोबाइल पर 56 हजार रुपये कटने का मैसेज आ गया। जब उसने तत्काल उस व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की, तो प...