मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिठनपुरा थाना के कन्हौली विशुनदत्त नगर निवासी मो. रेयाजुल हक को साइबर शातिरों ने क्रेडिट कार्ड एप्रूव होने को लेकर कॉल किया। वह बात ही कर रहे थे और खाते से रुपये कट गए। इस संबंध में उन्होंने मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। रेयाजुल हक ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने न तो अपने बैंक का कोई ब्योरा बताया और न किसी लिंक को क्लिक किया था। महज मोबाइल पर कॉल रिसीव की और बात करने के दौरान ही खाते से 92 हजार 914 रुपये कट गए। मिठनपुरा थाने के दारोगा सुभाष राम को जांच के लिए आईओ बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...