नई दिल्ली, जनवरी 24 -- अगर आपका स्मार्टफोन बिना ज्यादा इस्तेमाल किए ही फटाफट बैटरी खर्च कर देता है तो इसका मतलब ये नहीं कि खामी फोन के हार्डवेयर या बैटरी की है। आपके फोन की कुछ सिंपल सेटिंग्स लगातार ऑन रहने की स्थिति में भी बैकग्राउंड ऐक्टिविटीज बैटरी खर्च करती रहती हैं। यूजर इनपर ध्यान ना दें तो डिवाइस का बैटरी बैकअप टाइम कम हो सकता है। हम आपके उन पांच फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बैटरी ड्रेन के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।लोकेशन सर्विस ऑन रहना फोन में लोकेशन सर्विस या GPS लगातार ऑन रहने पर बैटरी खर्च होती रहती है। मैप्स, फूड डिलिवरी और सोशल मीडिया जैसे कुछ ऐप्स लगातार बैकग्राउंड में भी लोकेशन ट्रैक करते रहते हैं। फोन का प्रोसेसर और GPS सेंसर लगातार यूज होना बैटरी के लिए अच्छा नहीं होता इसलिए जरूरत ना हो तो लोकेशन सर्विस बंद कर ...