नई दिल्ली, जनवरी 26 -- आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कनेक्टेड रहना बहुत जरूरी है। कनेक्टेड रहने में मदद करते हैं हमारे स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट जैसे गैजेट्स। लेकिन इन गैजेट्स की स्मूद रनिंग के लिए जरूरी है कि ये पूरे दिन चार्ज रहें और इसके लिए जरूरी होते हैं बढ़िया पावरबैंक। कभी कहीं बाहर जाना हो, कभी पूरे दिन काम करना हो, कभी किसी ऐसी जगह पर हों जहां चार्जिंग की कोई सुविधा ना हो तब ऐसी किसी भी परिस्थिति में एक अच्छा पावरबैंक काफी काम आता है। कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल होने की वजह से ये पावरबैंक सुनिश्चित करते हैं कि आपका फोन, टैबलेट या दूसरी डिवाइसेज को पावर मिल जाए और ट्रेवल या किसी लंबी दूरी के सफर में आप कनेक्टेड रह सकें। तो आपका शेड्युल बिजी हो या आप लंबी दूरी की यात्रा पर हों बस एक अच्छा पावरबैंक साथ रखकर आप बेफिक्र हो सकते हैं। हमन...