देवरिया, जनवरी 29 -- देवरिया,निज संवाददाता। बलिया के शख्स के मोबाइल से एक व्यक्ति के मोबाइल पर पिछले चार दिनों से अलग-अलग नम्बरों से फोन आ रहा है, जिसमें वह अश्लील बातें करते हुए गाली देने के साथ ही साइबर अपराध में फसाने की धमकी दे रहा है। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपराचन्द्रभान निवासी मनीष पाण्डेय पुत्र संजय पाण्डेय के मोबाइल पर पिछले चार दिनों से विभिन्न नम्बरों से फोन आ रहा है। आरोप है कि फोन कर रहा शख्स गाली गुप्ता,जान माल की धमकी देने के साथ ही अश्लील बातें कर रहा है तथा साइबर अपराध में फसाने की धमकी भी दे रहा है। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बलिया जिले के गढ़वार रोड निवासी अवनीश कुमार सिंह पुत्र रामचन्द्र सिंह के विरूद्ध बीएनएस की धारा 352, 351(2) के तहत केस दर्...