खगड़िया, अप्रैल 28 -- बिहार के खगड़िया में एक युवक को घर से बुलाकर गोलियों से भून दिया गया। जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के गोपी टोला के निकट गोरियारी बगीचा में बदमाशों ने रविवार की देर रात एक युवक की गमछा से हाथ बांधकर गोली मारकर हत्या कर दी। युवक को सिर समेत शरीर के विभिन्न अंगों में तीन गोलियां मारी गई हैं। मृत युवक जहांगीरा पंचायत के शोभनी गांव के वार्ड संख्या आठ निवासी चलितर साह का 21 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश साह बताया जा रहा है। हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। सोमवार की सुबह लोगों ने जब बगीचे में शव को देखा तो मृतक के परिजनों व पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मौके पह पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में ले लिया और आरंभिक छानबीन के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह भी पढ़ें- गंगा नदी में...