रुद्रपुर, अप्रैल 22 -- सितारगंज। आपसी रंजिश के चलते व्यक्ति ने फोन कर बच्चों को गोली मारने की धमकी दी। मामलें में पुलिस ने व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया है। गांव टैमरा, बिलासपुर (यूपी) निवासी जगरूप सिंह पुत्र बलराज सिंह ने बताया कि सितारगंज के गांव पंडरी खेड़ा निवासी सुखदीप सिंह बराड़ पुत्र मेज सिंह ने जुलाई 2022 में उसके नाम पर फाइनेंस कर एक स्कॉर्पियो कार ख़रीदी थी। उस समय सुखदीप ने कहा कि किश्त की रकम को वह खुद वहन करेगा लेकिन बाद में किश्त नहीं दी। तो जगरूप उस कार को वापस करने का तकादा किया। लेकिन उसने कार वापिस नहीं की। बाद में, पुलिस ने उस कार को कब्जें में ले लिया। इससे नाराज सुखदीप आपसी रंजिश रखने लगा। आरोप लगाया कि रंजिश के चलते 21 अप्रैल को सुखदीप ने उसे फोन पर धमकाया और कहा कि तेरे तीनों बच्चें स्कूल जाते है। स्कूल जाते समय वह उन...