सुपौल, जुलाई 20 -- शहर के डग्रिी कॉलेज चौक के पास शनिवार दोपहर बाद 2 बजे की घटना सुकुमारपुर वार्ड 3 निवासी नारायण साह का पुत्र है जख्मी मनीष साह परिजनों की चुप्पी से घटना के कारणों को सुलझाने में उलझी है पुलिस हमलावर कोई और नहीं मनीष के दोस्त के ही होने की आशंका जता रही पुलिस सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता शहर के डग्रिी कॉलेज चौक के पास अल्पसंख्यक छात्रावास के कैंपस में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को घर से बुलाकर उसके पेट में गोली मार दी। खून से लथपथ युवक भागे-भागे किसी तरह पास के ही अनंत प्रेरणा हॉस्पिटल पहुंच गया। समय पर इलाज होने के कारण उसकी जान बच गई और खतरे से बाहर है। जख्मी युवक सदर थाना क्षेत्र के सुकुमारपुर वार्ड 3 निवासी नारायण साह का पुत्र मनीष कुमार(22) है। उधर, घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी ह...