एटा, जुलाई 30 -- यूपी में महिला अपराधों पर अभी भी पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पाया है। महिला और बेटियों के साथ रेप और उनसे छेड़खानी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। यूपी के एटा में एक ग्राम प्रधान विधवा महिला के पीछे पड़ गया। ग्राम प्रधान आए दिन महिला को परेशान कर रहा है। आधी रात को ग्राम प्रधान पीड़िता को फोन करके अश्लील बातें करता है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो भी भेज रहा है। कहीं भी जाने पर बाइक से पीछा करता है। प्रधान की हरकतों से पीड़िता काफी परेशान हो गई है। मामले में पीड़िता ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली देहात के एक गांव निवासी पीड़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पांच साल पहले पति की मौत हो चुकी है। पीड़ित के पास दो बच्चे है। बताया कि गांव गिरौरा के वर्तमान प्रध...