नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- दिल्ली के वेलकम इलाके में गुरुवार रात मोबाइल फोन उठाकर जाने से नाराज शख्स ने अपने जानकार युवक पर चाकू से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले में आरोपी की पहचान के बाद शुक्रवार देर शाम उसे दबोच लिया। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय शादाब उर्फ सुहेब के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी वारदात के वक्त नशे में था और उसके पास ही उसका मोबाइल फोन रखा हुआ था। सूरज उसका मोबाइल फोन लेकर जाने लगा। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ तो नशे में आरोपी ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए और फिर मौ...