वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। ठंड की दस्तक के साथ ही जोड़ों में दर्द और वायरल बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। इसे देखते हुए आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' के साप्ताहिक कार्याक्रम 'फोन इन' में बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के एमएस एवं मेडिसिन विभाग के प्रो. केके गुप्ता को आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा, जोड़ों का हर दर्द गठिया नहीं होता है। ऐसे में बिना जांच यह सोचकर परेशान न हों कि गठिया है। घुटनों में दर्द होने पर 'नी कैप' पहनें। इससे आराम मिलेगा। सवाल: मेरी पत्नी दृष्टिबाधित है। मधुमेह और बीपी अनियंत्रित है। -अवधेश कुमार, पांडेयपुर जवाब: एलएफटी (लिवर फंक्शन टेस्ट) केएफटी (किडनी फंक्शन टेस्ट) जांच करानी होगी। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि ऐसा क्यों हो रहा है। जांच कराकर आप बीएचयू में आकर परामर्श लें। सवाल:...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.