नोएडा, दिसम्बर 4 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के चुनाव में केवल वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद को छोड़कर शेष पदों पर भी सर्वसम्मति से चुनाव होना तय है। फोनरवा चुनाव के इतिहास में यह पांचवां मौका जब अध्यक्ष और महासचिव पद के उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाएंगे। केवल सेक्टर-22 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने गुुरुवार को योगेंद्र शर्मा पैनल के विपक्ष में नामांकन पत्र खरीदा है। विजय सिंह चौहान ने दावा किया है कि वह इस चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं चुनाव अधिकारी सेवानिवृत कर्नल शशि वैद्य ने बताया कि चार दिसंबर को 23 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे गए है। इसमें 22 नामांकन योगेंद्र शर्मा पैनल ने खरीदे हैं। वहीं 23 वां नामांकन सेक्टर-22 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह न...