नई दिल्ली, फरवरी 26 -- PhonePe IPO: वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले PhonePe ने आईपीओ लॉन्च करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए कंपनी ने फिलहाल 4 निवेश बैंकों को सलाहकार के रूप में चुना है। ये 4 निवेश बैंक- कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन, सिटी और मॉर्गन स्टेनली हैं। बता दें कि PhonePe ने हाल ही में बताया था कि कंपनी आईपीओ की तैयारी में जुट गई है।क्या है PhonePe का प्लान फिनटेक फर्म PhonePe का मूल्य वर्ष 2023 में आयोजित अंतिम फंड राइजिंग दौर के दौरान 12 अरब डॉलर था। अब इसके 15 अरब डॉलर तक जाने का अनुमान है। मनीकंट्रोल सूत्रों के मुताबिक फोनपे का इरादा मार्च के पहले सप्ताह में आईपीओ प्रक्रिया शुरू करने का है और इसमें कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन, सिटी और मॉर्गन स्टेनली को शामिल किया गया है। जरूरत पड़ने पर बाद के चरण में और सलाहकारों...