नई दिल्ली, जून 12 -- Mapmyindia share price: प्रमुख डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिये मैपमाईइंडिया की मूल कंपनी सीई इन्फो सिस्टम्स में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी 486 करोड़ रुपये में बेचकर अपनी हिस्सेदारी घटा दी। फोनपे वॉलमार्ट नियंत्रित ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट की एक इकाई है।डील की डिटेल बीएसई पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़े के मुताबिक, फोनपे लिमिटेड ने सीई इन्फो सिस्टम्स में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 27.21 लाख शेयर बेचे। शेयरों को 1,786.22 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 486.03 करोड़ रुपये हो गया। हिस्सेदारी बिक्री के बाद बीएसई इंडेक्स पर सीई इन्फो सिस्टम्स का शेयर 9.39 प्रतिशत टूटकर 1,768.75 रुपये प्रति शेयर पर आ गया।कितनी रह गई हिस्सेदारी ट्रांजैक्शन के बाद सीई इन्फो सिस्टम्स म...