मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक चला मरम्मत कार्य भारी सामान ढोकर सीढ़ियां चढ़ते दिखे यात्री, परेशान मुरादाबाद। रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को स्वचलित सीढ़ी (एस्केलेटर) की रफ्तार थमते ही यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं। प्लेटफार्मों के बीच आवाजाही करने वाले सैकड़ों यात्रियों को भारी बैग और सूटकेस हाथों में उठाकर ऊपरी पुल की सीढ़ियां चढ़नी पड़ीं। दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक एस्केलेटर पूरी तरह बंद रहा, इस दौरान स्टेशन पर चढ़ने-उतरने का दबाव बढ़ने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्रियों का कहना था कि एस्केलेटर बंद होने से बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। कई यात्री अपने बैगों को घसीटते हुए सीढ़ियां चढ़ने पर मजबूर दिखे। जो यात्री बार-बार स्टेशन का सफर करते हैं, उन्होंने बताया कि एस्केल...