संभल, सितम्बर 28 -- दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अखिल भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए शनिवार को नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं भारतीय सद्भावना मंच गो प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक हाजी नुसरत इलाही सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एक विशाल रैली के रूप में रवाना हुए। सम्मेलन आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. इन्द्रेश कुमार एवं साध्वी मां कल्पना अरुंधति के आह्वान पर आयोजित किया गया था। संभल से भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के विचारों को सुना और समाज में सद्भाव एवं एकता का संदेश फैलाने का संकल्प लिया। सम्मेलन में हाजी नुसरत ईलाही ने मंच पर उपस्थित होकर डॉ. इन्द्रेश कुमार को चांदी की गाय भेंट की, जो गोसंरक्षण और भारतीय परंपरा का प्रतीक मानी गई। इस दौरान उन्होंने इमाम काउ...