मुरादाबाद, नवम्बर 30 -- एसएल एजुकेशन इंस्टिट्यूट पल्लूपुरा घोसी में एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन विजेतओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित, मैदान पर दिखा खिलाड़ियों में जोश मुरादाबाद, संवाददाता । एसएल एजुकेशन इंस्टिट्यूट पल्लूपुरा घोसी में एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें ब्रास सिटी सहोदय के अंतर्गत संचालित इंटर स्कूल से खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता किया। जिसमें 17 वर्ष आयु सीमा तक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें क्रिप्टन पब्लिक स्कूल, सेंट मीरा एकेडमी, विल्सोनिया स्कालर्स होम, एसएलएल एजुकेशन इंस्टीट्यूट, गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल आदि स्कूलों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर शैफाली सिंह ने किया। सर्वप्रथम 800 मीटर हुई। जिसमें खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा था। इसके बाद 400 मीटर, 200 मीटर, 100 मी, ...