मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- मुरादाबाद, संवाददाता । जिले के होनहार लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहनवाज एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीग में अपनी गेंदबाजी का जादू बिखेरते नजर आएंगे। उन्हें उत्तर प्रदेश किंग्स टीम ने ईवीसीएल नीलामी में 20 हजार के बेस प्राइस पर खरीदा है। उनके चयन से परिवार में खुशी का माहौल है। उनके कोच मोबीन मलिक ने बताया कि वह शाहनवाज को बीते तीन वर्षों से तैयार कर रहे हैं। वह बेहद मेहनती और प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। वह आगे चलकर शहर और देश का नाम रोशन करेगा। यह एक बड़ा मंच है, जहां अच्छे खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है। मुझे पूरा भरोसा है कि वह इस लीग में शानदार प्रदर्शन करेगा। शाहनवाज के पिता यामीन किसान हैं। वह मूढापांडे के साहू नगला निवासी हैं। वह कैलिवर क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करते हैं। शनिवार अकादमी में सुबह से बधाई देने वालों का ...