संभल, नवम्बर 11 -- शहर के एमजीएम महाविद्यालय में बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों के जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिदिन कम से कम एक घंटा खेल और शारीरिक श्रम के लिए अवश्य निकालना चाहिए, जिससे फिट इंडिया मूवमेंट को गति मिल सके। कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य नियंता एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सरकार की 'खेलो इंडिया' पहल में योगदान देते हुए शिक्षकों से प्रतिदिन बैडमिंटन खेलने और खेलों के माध्यम से फिट रहने की अपील की। उन्होंने खेलों के माध्यम से करियर निर्माण की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला। समाजशास्त्र विभाग के डॉ. अमृतेश अवस्थी ने खेल को सर्वांगीण व्यक्तित्...