संभल, दिसम्बर 6 -- जिले की नई तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों और नगरवासियों ने में पहुँचकर अपनी समस्याएँ अधिकारियों के समक्ष रखीं। संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एसडीएम रामानुज ने की। उनके साथ एसडीएम निधि पटेल, नायब तहसीलदार दीपक जुरैल और बबलू सिंह उपस्थित रहे। समाधान दिवस के दौरान लोगों ने भूमि विवाद, राजस्व संबंधित मामलों, पेंशन, राशन कार्ड, बिजली तथा अन्य सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़ी शिकायतें अधिकारियों के सामने रखीं। अधिकारियों ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम रामानुज ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी निपटारा करना है, ताकि लोगों को अनावश्यक च...