ललितपुर, दिसम्बर 2 -- फोटो- 15 कैप्सन- कपड़ों पर प्रेस करने वाले व्यक्ति से बातचीत करते एडीएम वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव एंब्रोसिया कालोनी में सिर्फ 28 प्रतिशत ने भरे एसआईआर फार्म कम प्रगति वाले बूथों बढ़ाए गए कई कर्मचारी कर्मी, घर-घर दस्तक दे रहे अधिकारी दुकानदारों, बुजुर्गों, महिलाओं से अधिकारी फार्म भरने के संबंध में कर रहे बातचीत जिलाधिकारी के निर्देश पर गलियों, मुहल्लों में घूम रही अधिकारियों, कर्मियों की टीम ललितपुर। निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में सोमवार दोपहर दो बजे तक 70.52 प्रतिशत प्रगति हासिल कर चुके जनपद को इस कार्य में शीर्ष पर पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी ने आला अफसरों और कर्मचारियों को सड़कों, गलियों और मुहल्लों में उतार दिया है। इसके अलावा उनका फोकस कम प्रगति वाले बूथों पर है। जिलाधिकारी...