आगरा, नवम्बर 12 -- राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज में बुधवार को एक्सपोजर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान प्रधानाचार्यों को नई शिक्षा नीति से संबंधित संचालित संस्थानों और स्किल शिक्षा के क्षेत्र में कर रहे काम की जानकारी दी। सुनील द्विवेदी ने कहा नई शिक्षा नीति वोकेशनल शिक्षा स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा का महत्वपूर्ण स्तम्भ है। जैसा कि शिक्षा नीति कहती है कक्षा 6 से आगे स्कूल मे स्किल शिक्षा अनिवार्य है। इसी को ध्यान मे रखते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिससे स्कूल प्रधानाचार्य यह जान सकें कि उनके आस पास के संस्थान किस स्किल की शिक्षा दे रहे हैं। स्कूल के लिए इन संस्थानो से किस प्रकार की सहभागिता कर सकते हैं। विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्यों को फुटवियर एवं फैशन के क्षेत्र मे हो रहे नए प्रयोग एवं तकनीकी से रूबरू...