संभल, जुलाई 15 -- अब संभल की मिट्टी से उठेगी स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की भीनी-भीनी खुशबू। जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है। बागवानी विभाग ने आधुनिक और लाभकारी फसलों की खेती को बढ़ावा देने का खाका तैयार कर लिया है। खास बात यह है कि अब टिश्यू कल्चर केला, स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले किसानों को सरकार की ओर से अनुदान का तोहफा मिलेगा। प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी सौरव बंसल ने बताया कि जिले में 20 हेक्टेयर क्षेत्र में स्ट्रॉबेरी और 20 हेक्टेयर में टिश्यू कल्चर केले की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। वहीं, 80 हेक्टेयर क्षेत्रफल में हाइब्रिड सब्जियों की खेती होगी। इनमें से अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों के लिए टिश्यू कल्चर केला और स्ट्रॉबेरी पांच-पांच हेक्टेयर और संकर सब्जियां 20 हेक्टेयर उगाने पर अनुदान मिलेगा। इसके अलावा अमरूद, पपीत...