कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर, संवाददाता। बाकरगंज बाजार में लगी भीषण आग ने पल भर में सब कुछ बर्बाद कर रख दिया। यह कहना ज्यादातर दुकानदारों का है। दूसरे दिन रोते-बिलखते दुकानदार सिर्फ यही कहते नजर आ रहे थे, अब कैसे क्या करेंगे और महंगाई के दौर में कैसे बच्चे पाल जीएंगे। बाजार में जहां एक तरफ सन्नाटा पसरा रहा, वहीं अधिकतर दुकानदार एक उम्मीद में राख हो चुके सामान में जिंदगी की आस ढूंढते नजर आए। शायद राख में कुछ सामान बच गया हो, इसी को लेकर राख सुबह से शाम हटाते रहे। बाकरगंज बाजार में बुधवार तड़के लगी भीषण आग ने करीब 70 दुकानों को अपने आगोश में ले लिया था। पल भर में आग ने विकराल रूप पूरे बाजार की दुकानों को राख कर रख दिया था। इनमें गल्ला, किराना, फुट वियर, कपड़े के अलावा अन्य दुकानें शामिल है। वीभत्स अग्निकांड के दूसरे दिन जहां बाजार में कर्फ्य...