संभल, जुलाई 24 -- डीआईजी मुनिराज जी एवं एसपी कृष्ण कुमार द्वारा रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण केंद्र, ईश्वर दास टेक्निकल इंस्टीट्यूट का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की शुरुआत गार्द की सलामी से हुई, जिसके पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशिक्षण केंद्र में मैस, बैरक, कक्षाएं, स्नानागार और शौचालय जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं की गुणवत्ता और अनुशासन पर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके उपरांत सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों ने रिक्रूट आरक्षियों से सीधे संवाद किया। सम्मेलन के दौरान प्रशिक्षण के अनुभव, समस्याएं, सुझाव और आवश्यकताओं पर चर्चा की गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं एसपी सम्भल ने प्रशिक्षण के दौरान मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु अधिकारियों क...