संभल, अगस्त 5 -- मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा फरार असमोली थाना क्षेत्र के मढ़न-लोधीपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, घायल बदमाश पर दर्ज हैं 13 मुकदमे बदमाश से तमंचा, कारतूस व चोरी के उपकरण बरामद, घायल जिला अस्पताल में भर्ती मढ़न, संवाददाता। थाना असमोली पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार दोपहर मढ़न-लोधीपुर मार्ग पर हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के दाएं पैर में गोली लग गई, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। मौके पर सीओ असमोली कुलदीप कुमार मौजूद रहे। पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश में क्षेत्र में कांबिंग कर रही है। वहीं घायल बदमाश को जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायल बदमाश से तमंचा, कारतूस व चोरी के उपकरण बरामद किए हैं। एएसपी ने भी घटना की जानकारी ली। अस...