संभल, जुलाई 24 -- कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में मंगलवार शाम को डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया एवं एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई की संयुक्त अध्यक्षता में संभल कल्कि देव तीर्थ समिति एवं पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। एसडीएम विकास चंद्र ने बताया कि संभल में स्थित 68 प्राचीन तीर्थ एवं 19 प्राचीन कूपों में से अब तक 59 तीर्थ और 14 कूपों का पूर्व में चिन्हांकन किया जा चुका था। हाल ही में 3 नए तीर्थ और 4 नए कूप चिन्हित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने इन स्थलों पर नगर पालिका और पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। बैठक में चक्र सुदर्शन तीर्थ, चंद्रयान तीर्थ, नैमिषारण्य तीर्थ, सूर्यकुंड, कृष्णा तीर्थ, दशाश्वमेध तीर्थ, मणिकर्णिका तीर्थ, विजय तीर्थ, शंख माधव तीर्थ, गंधर्व प्रयाग तीर्थ, मोक्ष तीर्थ, आदि जैसे प्रमुख स्थलों के साथ-साथ अशोक कूप...